Saturday, Sep 23 2023 | Time 08:58 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रेलवे का मंडल चिकित्सा अधिकारी पांच लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़, 08 मई (वार्ता) हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उत्तरी रेलवे के दिल्ली मंडल के पानीपत में चिकित्सा अधिकारी डाॅ रोहित कुंडू को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आरोपी चिकित्सक को नवीन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी गई शिकायत में कहा कि आरोपी चिकित्सक ने यह रिश्वत उसके अस्पताल में रोगियों को रैफर करने तथा इनके बिल उच्च अधिकारियों को भेजने के बदल मांगी थी। ब्यूरो ने शिकायत की पड़ताल की और इसके बाद इसकी एक टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो के करनाल थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे जांच जारी है।
रमेश.श्रवण
वार्ता
image