राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 8 2023 7:47PM --इस बीच,सुखपाल सिंह खेहरा ने एसआईटी को ‘छलावा’ करार दिया और मुख्यमंत्री से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। श्री खेहरा ने कहा कि वीडियाे क्लिप की पुष्टि हो चुकी है और पीड़ित युवक ने एनसीएससी के समक्ष शिकायत कर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि जब उनके (श्री खेहरा) के खिलाफ किसानों के लिए मुआवजे की मांग करने को लेकर “झूठी“ प्राथमिकी हो सकती है, तो मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई है?महेश.श्रवण वार्ता