Friday, Sep 13 2024 | Time 00:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


‘निश्चय सिविल सर्विसेज’ ट्रेनिंग एकेडमी का पहला बैच शुरू

अमृतसर, 09 मई (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सिख युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए अपनी 'निश्चय सिविल सेवा प्रशिक्षण अकादमी' के पहले बैच के लिए 11 उम्मीदवारों का चयन किया है। इस अकादमी में चयनित अभ्यर्थियों की फीस, आवास और भोजन का खर्च एसजीपीसी द्वारा वहन किया जाएगा।
पिछले दिनों एसजीपीसी की कार्यकारिणी ने इस अकादमी की स्थापना का निर्णय लिया था, जिसके तहत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और पीपीएससी आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हर साल 25 सिख छात्रों को तैयार करने की मंजूरी दी गई थी।
चंडीगढ़ में एसजीपीसी के उप कार्यालय में आज एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पहले बैच के लिए चुने गए 11 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र सौंपे। इस मौके पर हरजिन्दर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब के नौजवानों का विदेश में पढ़ने का रुझान बहुत ही चिंताजनक है, जिससे पंजाब के प्रशासनिक हलकों में सिख नौजवानों की कमी है। उन्होंने कहा,“ यह एक चिंता का विषय है, क्योंकि अगर हमारे बच्चे राज्य में उच्च पदों पर तैनात नहीं होंगे, तो सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विरासत को वांछित प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा। इसलिए, एसजीपीसी ने सिख युवाओं को नागरिक और प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयार करने के लिए एक अकादमी खोली, जिसमें हर साल 25 सिख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। ”
धामी ने कहा कि पहले बैच के लिए 11 उम्मीदवारों का चयन किया गया है और शेष 14 सीटों को भरने के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी को 350 छात्रों के आवेदन मिले थे, जिसके बाद विभिन्न चरणों में स्क्रीनिंग के माध्यम से 11 छात्रों का चयन किया गया है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि पारदर्शी तरीके से मेरिट के आधार पर चयन किया गया है।
चयनित उम्मीदवारों में भोपाल की एक लड़की और जम्मू-कश्मीर की दो लड़कियां शामिल हैं, जबकि अन्य पंजाब की हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एसजीपीसी अकादमी ने चंडीगढ़ के एक प्रमुख कोचिंग सेंटर के साथ समझौता किया है, जहां चयनित उम्मीदवारों को कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जो छात्र आगे पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए भी एसजीपीसी इसकी व्यवस्था करेगी।
एसजीपीसी अध्यक्ष ने इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग देने के लिए देश-विदेश की संस्थाओं व संगत का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी इस काम को और आगे बढ़ाना चाहती है और खुशी की बात है कि देश-विदेश से कई संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
38 आईएएस,एक पीसीएस व आठ उपायुक्तों के तबादले

38 आईएएस,एक पीसीएस व आठ उपायुक्तों के तबादले

13 Sep 2024 | 12:02 AM

चंडीगढ़,12 सितंबर (वार्ता) पंजाब सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 38 और एक पंजाब सिविल सेवा( पीसीएस) अधिकारी के तबादले किए हैं।

see more..
मान ने येचुरी के निधन पर व्यक्त किया दुख

मान ने येचुरी के निधन पर व्यक्त किया दुख

13 Sep 2024 | 12:00 AM

चंडीगढ़, 12 सितंबर (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरूवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

see more..
फ़िरोज़पुर में“सारागढ़ी जंगी यादगार’ का लोकार्पण: डॉ कौर

फ़िरोज़पुर में“सारागढ़ी जंगी यादगार’ का लोकार्पण: डॉ कौर

12 Sep 2024 | 11:57 PM

फ़िरोज़पुर, 12 सितम्बर (वार्ता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डाॅ बलजीत कौर ने गुरुवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब फ़िरोज़पुर छावनी में सारागढ़ी जंग के शहीदों की याद में बनाये गये ‘‘ सारागढ़ी जंगी यादगार’ ’ का लोकार्पण किया।

see more..
आंगनवाड़ी केंद्रों में 'किचन ग्रीन्ज़' की शुरुआत: डॉ कौर

आंगनवाड़ी केंद्रों में 'किचन ग्रीन्ज़' की शुरुआत: डॉ कौर

12 Sep 2024 | 11:41 PM

चंडीगढ़, 12 सितंबर (वार्ता) पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने गुरुवार को बताया कि पंजाब सरकार ने महिलाओं और बच्चों की सेहत और भलाई को सुनिश्चित करने के लिये “किचन ग्रीन्ज” की शुरुआत की है।

see more..
image