Thursday, Sep 21 2023 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रदेश के बड़े गांवों में 1000 ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी

चंडीगढ़ 14 मई (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार सिरसा जिला के गांव अबूबशहर गांव में प्रतिज्ञा और प्रियंका के जन्मदिवस पर आशीर्वाद और शगुन देकर जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि अगले वर्ष प्रदेश के बड़े गांवों में 1000 ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी।
श्री खट्टर ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगले वर्ष प्रदेश के बड़े गांवों में 1000 ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी। यहां तक कि पांच से छह हजार की आबादी वाले गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले पैसे और सिफारिश से नौकरी मिलती थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने मिशन मेरिट शुरू किया और योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मिशन मेरिट के कारण प्रदेश में पढ़ाई का ऐसा वातावरण बना है जिससे अब युवा शिक्षा को पहले से अधिक महत्व दे रहे हैं। सरकार के पास गांवों में लाइब्रेरी बनाने की इतनी अधिक मांग आ रही है, इसलिए अब पहले चरण में बड़े गांवों लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है।
विजय.संजय
वार्ता
image