Saturday, Sep 23 2023 | Time 08:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बिजली दरों की वृद्धि को वापस लिया जाए:प्रो सरचंद

अमृतसर,16 मई (वार्ता) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार प्रो सरचंद सिंह ख्याला ने पंजाब सरकार द्वारा बिजली दरों में भारी वृद्धि का विरोध प्रकट करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।
प्रो सरचंद ने कहा कि भगवंत मान की सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर जालंधर उपचुनाव जिताने के लिए लोगों को यह बड़ा इनाम दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि का असर महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मान सरकार के इस कदम से आज लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले सरकार ने प्रदेश में नए उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापारियों को राहत देने की घोषणा कर क्रांतिकारी कदम उठाने का दावा किया था, लेकिन अब बिजली की दरों में वृद्धि कर उद्योग और व्यवसायियों का कचूमर निकाल दिया गया है। पंजाब के उद्योग दूसरे राज्यों में पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिजली दरों में की गई वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो लोग इस बोझ को न उठाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image