Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चाट भंडार के मालिक से मांगी 10 करोड़ रु की फिरौती, तीन आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

हिसार,18 मई (वार्ता) हरियाणा में हिसार शहर के मशहूर राम चाट भंडार के मालिक से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि नसीब, तरुण और जोगिंदर को गोगामेड़ी, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
जांच अधिकारी मांगेराम ने बताया कि एक मुख्य आरोपी अनिल समेत दो आरोपी अभी पुलिस चंगुल में नहीं आ सके हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को चार आरोपी चाट भंडार में आये और जोगिंदर ने काउंटर पर 40 रुपये का टोकन मांगा। उसने काउंटर पर बैठे शख्स को पर्ची दी। पर्ची पर लिखा था, “हां लाला, या तो 10 करोड़ दे, नहीं तो अगली बारी गोली पीछे मारेंगे, दाे दिन का टाइम है। सोच लिए समझ लिए, बाकी काम माहरा है। (अनिल हिंदवाणियां)।” उसने पिस्तौल दिखाकर कहा कि दो दिन में 10 करोड़ दे देना।” और उसके बाद वह लोग वहां से निकल गये।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और पीछा करते हुए तीन आरोपियों राजस्थान के गोगामेडी से जाकर गिरफ्तार किया।
चाट भंडार के मालिक कुलदीप वर्मा ने तुरंत 112 पर फोन लगाकर पुलिस को सूचित किया और बाद में वह पर्ची भी
दे दी।
महेश.श्रवण
वार्ता
image