राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 19 2023 5:09PM आयुष्मान के पिता पी खुराना का निधनचंडीगढ़, 19 मई (वार्ता) अभिनेता आयुष्मान एवं अपराशक्ति खुराना के पिता और ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार श्री खुराना हृदय रोग से पीड़ित थे और उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में दो दिन पूर्व दाखिल गया था, जहां शुक्रवार पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे उनका निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार उनकी अंत्येष्टि शाम को चंडीगढ़ के मनीमाजरा श्मशान घाट पर होगी।महेश.श्रवण वार्ता