Thursday, Sep 12 2024 | Time 23:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एसजीपीसी अंतरिम समिति की मासिक बैठक 20 मई को

अमृतसर, 19 मई (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अंतरिम समिति की मासिक बैठक 20 मई को आयोजित की जा रही है जिसमें समिति के लगभग 720 सामान्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सोशल मीडिया में एसजीपीसी द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर कार्रवाई करने संबंधी चल रहे समाचारों संबधी एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने यूनीवार्ता को बताया कि बैठक के लिए एसजीपीसी का ऐसा कोई एजेंडा प्रस्तावित नहीं है। उन्होंने कहा कि बैठक में सामान्य कामकाज से संबधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
उल्लेखनीय है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई में शामिल होने के लिए दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंचे थे। तब से ही वह सवालों के घेरे में हैं। आज सुबह से मीडिया में चर्चा है कि सगाई में शामिल होने के लिए जत्थेदार को उनके पद से हटाया जा सकता है। इतना ही नहीं, पिछले कुछ समय से जत्थेदार और अकाली दल के बीच भी मनमुटाव चल रहा है। कई बार अकाली दल के कमजोर होने की बात जत्थेदार कर चुके हैं। जत्थेदार ने एक बार अकाली दल को मजबूत करने की नसीहत भी दे दी थी।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image