Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मान सरकार कटारूचक को बचाने की कोशिश कर रही : सिरसा

चंडीगढ़, 19 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पंजाब की भगवंत सिंह मान नीत आम आदमी पार्टी सरकार अपने मंत्री लाल चंद कटारूचक को कथित दुराचार मामले में बचाने की कोशिश कर रही है।
श्री सिरसा ने यहां जारी बयान में कहा कि सरकार यह दर्शाने की कोशिश कर रही है कि शिकायतकर्ता विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं है।
भाजपा नेता ने दावा किया कि शिकायतकर्ता ने एसआईटी को बताया है कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बयान देने के लिए तैयार है या दिल्ली में कहीं भी आकर जहां उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी, प्रत्यक्ष बयान देने के लिए भी तैयार है।
श्री सिरसा ने आरोप लगाया कि सरकार लेकिन पीड़ित की बात सुनने के बजाय ‘झूठ’ फैला रही है कि वह और उसका परिवार कहीं छिपे हुए हैं और पुलिस के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने राज्यपाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निर्देश पर एसआईटी गठित की थी।
उससे पूर्व कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने एक वीडियो के साथ राज्यपाल से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी। उसके कुछ दिन बाद युवक ने आयोग को शिकायत दी थी।
महेश.संजय.विजय
वार्ता
image