Friday, Mar 29 2024 | Time 00:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बीएफओ, दारोगा 70 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़ 22 मई (वार्ता) पंजाब सतर्कता ब्यूरो (वीबी) ने सोमवार ब्लॉक वन अधिकारी (बीएफओ) रमनदीप सिंह और एक दारोगा मुनीश कुमार, मलेरकोटला वन में तैनात को 70 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी सोमवार बीबी के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होने बताया कि आरोपियों को ‘सीएम एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ पर संगरूर जिले के गांव कतरों के गुरजीत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एक ऑनलाइन शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त वन अधिकारियों ने पेड़ों को काटने के एवज में भारी जुर्माना न लगाने के लिए 70 हजार रिश्वत ली है।
पटियाला रेंज की वीबी यूनिट ने में आरोपों की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विजय.संजय
वार्ता
image