Tuesday, Oct 3 2023 | Time 13:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री बीमा योजना से 24 हजार लोगों को लाभ: सलारिया

पठानकोट 25 मई (वार्ता) पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्यमान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत अब तक जिले के 24 हजार मरीज 21 करोड़ रुपये का लाभ ले चुके हैं।
सिविल सर्जन डॉ अदिति सलारिया ने गुरुवार को बताया इस योजना के तहत लोग पब्लिक और इंपैनल्ड प्राइवेट हॉस्पिटल में पांच लाख तक की राशि का सलाना फ्री इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 91519 परिवार इस स्कीम के अधीन आते हैं जिनमें से अब तक 24000 मरीजों का इलाज इस स्कीम के द्वारा किया जा चुका है जिस पर 21 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।
डॉ अदिति ने बताया कि लोगों को ई-कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होने बताया कि यह कार्ड सिर्फ 30 में सिविल अस्पताल पठानकोट और इसके अधीन सभी सेहत संस्थाएं नरोट जैमल सिंह, घरोटा, बूंगल बधानी, सुजानपुर और नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या सेवा केंद्रों में भी यह कार्ड बनाए जा सकते हैं। ई-कार्ड बनाने के लिए जिले में 25 मई से लेकर 30 जून तक विशेष शिविर लगाया जा रहा है।
सं.ठाकुर.संजय
वार्ता
image