Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब:क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ़ 25 मई (वार्ता) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने संगरूर तहसील कार्यालय की फुटकर शाखा में तैनात एक क्लर्क को एक आईलेट्स इंस्टीट्यूट के मालिक से संस्थान के लिए लाइसेंस संबंधी रिपोर्ट देने के एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि इंस्टीट्यूट के मालिक हरकीरत सिंह ने शिकायत की थी कि जिला प्रशासन से संस्थान के लिए लाइसेंस प्राप्ति के लिए सकारात्मक रिपोर्ट देने के एवज में क्लर्क अंकित गर्ग और कनिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार ने उनसे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी और सौदा बारह हजार में हुआ था। पांच हजार रुपये वह पहले दे चुके थे।
शिकायत की जांच के बाद ब्यूरो ने जाल बिछाकर अंकित को शिकायतकर्ता से 7000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने कृष्ण कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
सं.महेश.विजय.संजय
वार्ता
image