राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 25 2023 9:42PM आईएएस के छः प्रशिक्षुओं ने दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट कीचंडीगढ़, 25 मई(वार्ता) भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के छः नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने वीरवार को हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। इन अधिकारियों में अंकित कुमार चौकसे, सुश्री अंजलि श्रोत्रिया, अर्पित संगल, ज्योति, राहुल और शश्व्त सांगवान शामिल थे। ये सभी 2022-24 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।श्री दत्तात्रेय ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि देश और समाज के लोगों को आपसे बहुत अपेक्षा रहेगी। विजय.संजय वार्ता