Wednesday, Oct 16 2024 | Time 13:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिर पर डोडापोस्त की बोरी रखकर बेचने जा रहा तस्कर गिरफ्तार

सिरसा 27 मई (वार्ता) हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गांव चट्ठा से एक व्यक्ति को 15 किलोग्राम डोडापोस्त सिर पर रखकर बेचने जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें कि इन दिनों किसान खेतों में बुवाई आदि में व्यस्त हैं इसलिए मांग के अनुरूप उनको खेतों में तस्कर पैदल ही नशा पहुंचा रहे हैं।
सीआईए डबवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बलवंत सिंह उर्फ लकड़ी पुत्र बोग सिंह निवासी जिला सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम गांव क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से एक व्यक्ति अपने सिर पर प्लास्टिक का थैला रखकर आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देख कर इस व्यक्ति ने अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया तो शक के आधार पर इसको काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसके कब्जा से थैला से 15 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुई। सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
सं.संजय
वार्ता
image