Friday, Apr 26 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नाबालिग मौत मामले में चौकी प्रभारी व कांस्टेबल निलंबित, एसआईटी गठित

शिमला 28 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला से लापता 17 वर्षीय नाबालिग अभिषेक की संदिग्ध मौत मामले में कसुम्पटी चौकी प्रभारी और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। इन पर मामले की जांच के दौरान लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई हुई है।
अभिषेक का शव शनिवार को पुलिस चैकी से महज कुछ फासले पर पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों सहित लोगों ने देर रात पुलिस अधीक्षक दफ्तर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए।
परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम नहीं कर रही है। परिजनों के मुताबिक अभिषेक की हत्या हुई है। मृतक नाबालिग के दादा ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का शक था, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं, हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत किया। परिजन लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग भी कर रहे थे।
बहरहाल, संजीव गांधी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई। एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। एसपी शिमला खुद पूरे मामले की जांच पर नजर रखेंगे। एएसपी सुनील नेगी पूरे मामले की जांच करेंगे। इस जांच में साइबर सेल के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड और लोकेशन का भी पूरा डाटा लिया जाएगा। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
गौरतलब है कि शहर से पिछले 28 दिन से लापता युवक का शव कसुम्पटी पुलिस स्टेशन के पास लटका था, परिजनों ने इसे मर्डर करार दिया है। परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसे लटकाया गया है। अभिषेक पुत्र वीर सिंह निवासी बाली कोटी, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर पिछले 29 अप्रैल से लापता था। युवक शिमला में रह रहा था और संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया। पुलिस ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी।
पुलिस के अनुसार युवक को आखिरी बार 29 अप्रैल की सुबह साढ़े 9 बजे रानी ग्राउंड, कसुम्पटी के पास देखा गया था। उसके बाद युवक को किसी ने नहीं देखा। ऐसे में परिजनों का आरोप है कि उसे मारकर पेड़ से लटकाया गया।
सं.संजय
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image