राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 28 2023 9:19PM हिमाचल में व्यास नदी में डूबने से युवक की मौत, दो सुरक्षित बचाएहमीरपुर 28 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जनपद के नादौन उपमंडल में रविवार को दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई है। पंजाब के करीबी रिश्तेदार तीन युवक व्यास नदी में नहाने उतरे थे।मृतक युवक के चचेरे भाई मनदीप पुत्र जरनैल सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह होशियारपुर के कमोवाल गांव से महिलाओं सहित 25 पारिवारिक सदस्यों का समूह जठेरी मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था।इस दौरान 22 वर्षीय चेतन, उसका 28 वर्षीय चचेरा भाई मनदीप व 16 वर्षीय राहुल पुत्र गुरदयाल सिंह व्यास नदी में नहाने उतर गए थे। तीनों को ही तैरना नहीं आता था। अनजाने में गहरे पानी में चले गए।नादौन की तरफ तकरीबन दो किलोमीटर आगे राहुल व मनदीप को स्थानीय लोगों ने बहते देखा। लोगों ने उनकी जान बचा ली। दस दौरान मनदीप ने चेतन का हाथ पकड़ा हुआ था, जो छूट गया। लोगों ने मनदीप को तो बाहर निकाल लिया। लेकिन चेतन नदी में डूब गया।सं.संजयवार्ता