Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जिला प्रशासन ने दसवीं, बारहवीं के 47 बच्चों को किया सम्मानित

अमृतसर, 29 मई (वार्ता) पंजाब में अमृतसर जिला प्रशासन ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्रथम आने वाले 47 बच्चों को सम्मानित किया है।
जिला उपायुक्त अमित तलवार ने सोमवार को कहा कि बच्चे और युवा पीढ़ी हमारा भविष्य हैं और इनमें से कुछ बच्चों को आगे चलकर राजनेता, डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े अधिकारी बनकर देश की कमान संभालनी है। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि जिले के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 47 वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन
किया है।
तलवार ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन बच्चों में सीबीएसई 10वीं के चार, सीनियर सेकेंडरी के सात, आईसीएसई 10वीं के पांच, सीनियर सेकेंडरी के चार और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं के 21 और सीनियर सेकेंडरी के छह छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image