राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 31 2023 5:11PM कैबिनेट मंत्री ने जंडियाला गुरु के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानितअमृतसर, 31 मई (वार्ता) पंजाब के ऊर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार सत्ता संभालने के पहले दिन से ही शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार करने की तरफ विशेष ध्यान दे रही है। कैबिनेट मंत्री ने आज जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का विशेष सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता शिक्षा को बुलंदियों तक लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के 250 से अधिक बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर किया गया निवेश कभी व्यर्थ नहीं जाता और इस बात को समझते हुए राज्य सरकार स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ठाकुर.श्रवण वार्ता