Tuesday, Dec 10 2024 | Time 13:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सैनिक स्कूल कुंजपुरा में प्रवेश परीक्षा के लिए 16 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन: उपायुक्त

सोनीपत, 30 नवंबर (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि करनाल जिला के कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल में प्रवेश सत्र 2024-2025 में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
डॉ कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि कक्षा छह 100 सीटों (90 लड़के एवं 10 लड़कियों) के लिए प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि एक अप्रैल 2012 तथा 31 मार्च 2014 के बीच होनी चाहिए। नौवीं कक्षा की 21 सीटो पर प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि एक अप्रैल 2009 तथा 31 मार्च 2011 के बीच होनी चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा और परीक्षाओं के लिए एमआर सीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली होगी। कुल सीटों का 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति (एसटी), 15 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति (एससी) तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित हैं। शेष सीटों का 67 प्रतिशत हरियाणा के बच्चों के लिए तथा 33 प्रतिशत अन्य राज्यों के लिए आरक्षित है। इनमें 25 प्रतिशत रक्षाकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
डॉ कुमार ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन), भाषा और बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। इसी तरह नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्धि परीक्षण, सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी।
आवेदनकर्ता प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन एक्जामडॉटएनटीएडॉटएसीडॉटआईएन/एआईएसएसईई वेबसाइट पर कर सकते हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
image