राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 3 2023 7:05PM पंजाब सरकार दिव्यांगता दिवस पर विभिन्न हस्तियों को सम्मानित करेगीचंडीगढ़, 03 दिसम्बर (वार्ता) पंजाब सरकार सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर आगामी पांच दिसम्बर को यहां एक भव्य समारोह में विभिन्न हस्तियों को राज्य पुरस्कारों से सम्मानित करेगी।राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने आज यहाँ यहां जानकारी देते हुये बताया कि विभाग की तरफ से तीन से दस दिसम्बर तक अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह पांच दिसम्बर को यहां आयोजित किया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, व्यक्तियों और ग़ैर सरकारी संस्थाओं को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ज़िला स्तर पर दिव्यांगजनों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए भी इस बार सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से अपील की कि वे अधिकाधिक संख्या में समारोहों में शामिल होकर उनकी कल्यार्थ चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने सम्बन्धी जानकारी हासिल करें। रमेश.श्रवण वार्ता