राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 5 2023 4:00PM आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौतअमृतसर, 05 दिसंबर (वार्ता) अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ने मंगलवार को कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत हो गयी है।लखबीर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का सरगना बताया जाता था और वह भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन की भारतीय शाखा का भी मुखिया था। पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने मंगलवार को लखबीर की पाकिस्तान में मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि लखबीर की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। लखबीर लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहा था।श्रवण.मनोहर वार्ता