Wednesday, Dec 4 2024 | Time 12:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में शिक्षा विभाग के 57 प्रधानाचार्य पदोन्नत

चंडीगढ़, 25 जनवरी (वार्ता) पंजाब के शिक्षा विभाग में आज विभागीय पदोन्नति कमेटी
की बैठक की हुई जिसमें 44 प्रधानाचार्यों को डी.ई.ओ के तौर पर और 13 प्रधानाचार्यों
को सहायक डायरैक्टर स्कूल शिक्षा विभाग के तौर पर तरक्की दी गयी है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा शिक्षा विभाग में पदोन्नतियों के कार्य में तेज़ी लाने के सम्बन्ध में दिये गये आदेशों पर कार्यवाही करते हुये विभागीय पदोन्नति कमेटी ने प्रधानाचार्यों, डी.ई.ओ और सहायक डायरैक्टर के पदों पर पदोन्नतियाँ करके विभाग में पदोन्नतियों का कार्य शुरू किया गया। विभागीय पदोन्नति कमेटी का नेतृत्व श्री के.के. यादव सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि विभागीय पदोन्नति कमेटी द्वारा जिन नामों को पदोन्नति के लिये सहमति दी गई थी, उन नामों पर स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा स्वीकृति दे
दी गयी है। बैंस ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की है कि विभाग के हर स्तर
पर योग्य कर्मचारियों की पदोन्नतियों के कार्य में तेज़ी लायी जाये।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image