राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jan 29 2024 6:28PM अधिकारी स्वयं अपने-अपने क्षेत्रों में करें स्वच्छता का निरीक्षण:दुग्गलसिरसा, 29 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की और अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए। श्रीमती दुग्गल ने कहा कि स्वच्छता बेहद अहम मुद्दा है, इसलिए शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। संबंधित नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता का निरीक्षण करें। शहरी क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण करते हुए स्वच्छता पर बल दिया। सांसद ने कहा कि हमें अपने आसपास गली और मोहल्लों की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छ बनाना है। शहरी क्षेत्रों में चौराहों का सौंदर्यीकरण और नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए। अधिकारी स्वयं सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।बैठक में सांसद ने जिला की ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा की जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिला की 253 ग्राम पंचायतों में सुचारू इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है तथा शेष 88 में लंबित है। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की, संबंधित अधिकारी ने बताया कि नहरों के विस्तार, माइनर की मरम्मत व पुनर्वास, पुलों के निर्माण, पुनर्निर्माण व मरम्मत के 23 काम करवाए जाने थे जिनमें से आठ पूरे हो चुके हैं तथा 15 कार्य प्रगति पर है, जोकि जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, परंपरागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राकृतिक खेती को अधिक से अधिक बढावा दें। सांसद ने नेशनल हाइवे कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदूषण कम हो इसके लिए सभी को काम करना होगा। सभी विभाग इस दिशा में काम करें। उन्होंने नेशनल हाईवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड पर डिवाइडर के साथ प्लांटेशन पर जोर दिया जाए। सांसद ने रोड़ निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों के निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने को भी कहा। उन्होंने हिसार से डबवाली व डबवाली से संगरिया बॉर्डर तक के रोड़ निर्माण बारे जानकारी लेते हुये योजना की समीक्षा की।सांसद ने ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, समग्र शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि जिला में चल रहे प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्रों व मेडिकल पर लगातार रेड करें। यदि किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि पाई जाए तो उनका लाइसेंस रद्द किया जाए। इस समय 14 निजी व तीन सरकारी नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं।इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता व अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।सं.संजयवार्ता