राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jan 29 2024 6:47PM पंजाब में सड़क दुर्घटना में दादा,पोते की मौतहोशियारपुर 29 जनवरी (वार्ता) पंजाब के होशियारपुर-दसुआ रोड पर स्थित अरगोवाल गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दादा और पोते की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान 65 वर्षीय राजिंदर सिंह और उसके छह वर्षीय पोते लक्ष्य के तौर पर हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव अरगोवाल के रहने वाले राजिंदर प्रसाद पेट्रोल पंप से अपने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवा कर जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हे टक्कर मार दी जिसमें दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दसुआ के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। गढ़दीवाला पुलिस घटना की जांच कर रही है। ठाकुर.संजय वार्ता