Wednesday, Dec 4 2024 | Time 08:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डबवाली से 40 किलो डोडा-पोस्त के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सिरसा,11 फरवरी (वार्ता) हरियाणा के डबवाली के पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त पड़ताल के दौरान गांव मिठड़ी से एक व्यक्ति को 40 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जसपाल उर्फ चतरा पुत्र जसवन्त सिंह निवासी मिठड़ी के रूप मे हुई है। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सीआई स्टॉफ कालांवाली के नेतृत्व में एक टीम गश्त पड़ताल के तहत गांव मिठड़ी में मौजूद थी तो साथी कर्मचारियों की सहायता से एक व्यक्ति को शक की बिनाह पर तालाशी लेने पर उसके कब्जा से 40 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ थाना ओढ़ां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है। आरोपी जसपाल को कल अदालत में पेश कर पुलिस रिमान्ड पर लिया जायगा।
सं.संजय
वार्ता
image