Wednesday, Jan 22 2025 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नागरिक किसी भी आंदोलन, प्रदर्शन का न बनें हिस्सा: सिंह

हिसार, 14 फरवरी (वार्ता) हरियाणा में हिसार जिला उपायुक्त उत्तम सिंह ने किसान आंदोलन और 16 फरवरी को प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर आमजन से किसी भी
धरना-प्रदर्शन का हिस्सा न बनने की अपील की है।
श्री सिंह ने बुधवार आमजन से नागरिक प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश का पालन करने, शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यरत है। नागरिक भी किसी भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल न हों, जिसकी वजह से प्रशासन तथा आमजन को परेशानी का सामना करना पड़े।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में धारा-144 लागू है। किसी भी अनावश्यक हस्तक्षेप, सभा करने, हथियार, लाठियां, डंडा आदि ले जाने तथा किसी भी स्थान पर पांच या अधिक व्यक्तियों के समूह में व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि वे जारी आदेशों का पालन करें
और कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में न ले।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा तथा मकसूद अहमद के साथ जिला की सीमाओं और अंदरूनी हिस्सों में स्थापित नाकों का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को जरूरी हिदायत दी।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता
image