Friday, Nov 8 2024 | Time 03:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

जालंधर 15 फरवरी (वार्ता ) पंजाब के अमृतसर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि ज़िले के ग्राम भरोपल के बाहरी इलाके में एक ड्रोन की उपस्थिति के बारे में एक विशेष सूचना प्राप्त होने पर एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब 11:30 बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के गांव भरोपल से सटे एक खेत में एक छोटा ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन की पहचान क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई माविक 3
क्लासिक, चीन में निर्मित) के रूप में की गयी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image