राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Feb 15 2024 3:41PM जालंधर में अवैध पिस्तौल, कारतूस के साथ एक गिरफ्तारजालंधर, 15 फरवरी (वार्ता) पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने गुरुवार को बताया कि बस्ती पुली नहर पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक की हरकत पर शक हुआ। उन्होंने बताया कि उक्त युवक की चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 32 बोर की एक अवैध पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुये। श्री शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र परशोतम चंद शर्मा निवासी मोहल्ला रतन नगर जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि प्रदीप ने निजी दुश्मनी के कारण अवैध तरीके से यह पिस्तौल हासिल की थी। उन्होंने कहा कि आरोपी का अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है लेकिन मामले की आगे की जांच की जा रही है। ठाकुर.श्रवण वार्ता