राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Feb 15 2024 10:21PM दिल्ली कूच : सरकारों को मंगलवार तक हलफ़नामा दाखिल करने का निर्देशचंडीगढ़, 15 फरवरी (वार्ता) किसान संगठनों के दिल्ली कूच को रोकने के लिये हरियाणा सरकार के पंजाब से लगी सीमायें सील करने और कुछ जिलों में इंटरनेट बंद करने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज केंद्र और पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली सरकारों को मंगलवार (20 फरवरी) तक हलफ़नामा दाखिल करने का निर्देश दिया। आज अदालत को बताया गया कि केंद्र के मंत्रियों की किसान नेताओं से बैठक होने वाली है, जिसके बाद अदालत ने उक्त निर्देश दिया। प्रकरण में दो याचिकायें दाखिल की गयी हैं। वकील उदय प्रताप सिंह की याचिका में जहां हरियाणा सरकार द्वारा पंजाब से लगी सीमाओं को सील करना और इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने को चुनौती दी गयी है। दूसरी याचिका में किसानों के आंदोलन से आम लोगों को हो रही असुविधा का मामला उठाया गया है।महेश वार्ता