Wednesday, Jan 22 2025 | Time 02:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विधायक बिश्नोई की कार दुर्घनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

सिरसा,17 फरवरी (वार्ता) हरियाणा में फतोहाबाद के विधायक दुड़ा राम बिश्नोई की गाड़ी शनिवार को दिल्ली जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 पर हिसार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी फॉरच्यूनर कार एक ट्रक के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गाड़ी के एयरबेग खुल गए जिससे हादसे में विधायक दुड़ाराम बाल-बाल बच गये जबकि उनके निजी सचिव राजबीर को मामूली चोटें आई।
विधायक प्राथमिक उपचार लेने के बाद फतेहाबाद से दूसरी गाड़ी मंगाकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा स्थल पर काफी लोग एकत्रित हो गए और स्थिति को संभाला।
विधायक बिश्नोई ने मीडिया को बताया कि उनकी गाड़ी एक ट्रक से टच हो गई थी। एयरबैग खुलने से वे स्वस्थ हैं,उन्हें कोई चोट नहीं लगी। उनके निजी सचिव राजबीर को कुछ चोट लगी है उसका उपचार करवा दिया गया है।
सं.संजय
वार्ता
image