Monday, Nov 11 2024 | Time 12:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बागवानों को देनदारियों का होगी नकद भुगतानः नेगी

शिमला, 21 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपीएमसी और हिमफेड की देनदारियों का भुगतान पिछले कई वर्षों से नहीं किया गया है। कई किसानों-बागवानों ने बैंकों से कर्ज लिया हुआ है। कोई निश्चित तिथि बताई जाए कि कब तक भुगतान होगा।
ठियोग के कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर के सवाल के जवाब में नेगी ने कहा कि 20 लीटर का जो तेल स्प्रे के लिए होता है, हिमफेड में 2750 रुपये में मिल रहा है। बाजार में यह 2400 से 2500 रुपये में मिलता है। 250 रुपये तक का गैप आ रहा है। क्या इसे ठीक करेंगे।
बुधवार को इस पर श्री नेगी ने कहा कि मंडी मध्यस्थता के तहत कुल लंबित राशि 78 करोड़ है। जैसे-जैसे बजट आता है, इसे देते हैं। नकदी के बजाय उत्पाद दिए जाते हैं। हाल ही में 22 करोड़ रुपये के उत्पाद दिए गए हैं। एचपीएमसी का बाजार रेट भी घटाया गया है। एचएमओ मार्केट रेट से कम पर दिलाया जा रहा है। वर्तमान में बाजार से महंगे उत्पाद नहीं दिए जा रहे हैं।
अनुपूरक प्रश्न में भारतीय जनता पार्टी विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि आईआरडीपी के लोगों को तुरंत नकद भुगतान किया जाए। इसमें गुणवत्ता में फर्क पड़ रहा है।
श्री नेगी ने कहा कि जो भी इनपुट दे रहे हैं, वे गुणवत्ता वाले हैं। बीपीएल को लोगों को नकदी में देंगे। यह अच्छा सुझाव है। अगर पैसा मिलेगा तो यही करेंगे।
सं.संजय
वार्ता
image