Tuesday, Dec 3 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा में राष्ट्रीय लोक अदालत नौ मार्च को

सिरसा, 21 फरवरी (वार्ता) हरियाणा के सिरसा जिला न्यायालय परिसर में आगामी नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। लोक अदालत में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम में केसों के निपटारे के लिए आवेदन किया जा सकता है।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव अनुराधा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस लोक अदालत में कोई भी इच्छुक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों के निपटारे के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालतों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
लोक अदालतों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही लंबित मामलों का निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसलों की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।
सं.संजय
वार्ता
image