Friday, Dec 13 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिलाना खेल स्टेडियम भवन का निर्माण पूर्ण

चंडीगढ़ 21 फरवरी (वार्ता) हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री सरदार संदीप सिंह ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि झज्जर के सिलाना गांव में खेल स्टेडियम भवन का निर्माण हो चुका है जबकि विभिन्न मैदानों का कार्य 30 प्रतिशत पूरा हुआ है।
श्री सिंह ने यह जानकारी बुधवार हरियाणा विधानसभा (हवि) बजट सत्र के दौरान दूसरे दिन पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि इस खेल स्टेडियम में एथलेटिक क्ले ट्रैक, फुटबॉल मैदान, बास्केट बॉल, वालीबाल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस कोर्ट, कबड्डी, हॉकी मैदान आदि के कार्य किए जा रहे हैं। चार दिवारी और वायर बिछाने आदि का प्रावधान करके आगामी इस कार्य को दो माह में पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सिलाना के खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि झज्जर में एक जिला स्तरीय खेल स्टेडियम, तीन उप मंडल स्तरीय खेल स्टेडियम, 17 गांव में राजीव गांधी ग्रामीण खेल स्टेडियम तथा 31 गांव में मिनी/ ग्रामीण खेल स्टेडियम बनाये गये हैं। इसके अलावा युवाओं के लिये झज्जर में 72 खेल नर्सरी चलायी जा रही हैं।
विजय.श्रवण
वार्ता
image