राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Feb 21 2024 7:14PM अजनाला का बिजली घर 35 करोड़ की लागत से किया अपग्रेड:धालीवालअमृतसर, 21 फरवरी (वार्ता) पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बुधवार को बताया कि 1968 में बने अजनाला का बिजली घर 55 साल बाद 66 केवी क्षमता से बढ़कर 220 केवी होने जा रहा है, जिस पर 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। श्री सिंह और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल की मौजूदगी में इस बिजली घर को अपग्रेड करने का काम शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि इस बिजली घर को करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जाएगा, जिससे अजनाला के अलावा चक्क डोगरा, गग्गोमाहल, डियाल भंगड के बिजली घरों से चलने वाले 115 गांवों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पहले इन गांवों को बिजली सप्लाई फतेहगढ़ चूड़िया से होती थी, जो पहले से ही ओवरलोड चल रहा है। इस प्रकार, इस बिजली घर के अपग्रेड से दोनों शहरों को लाभ होगा। इस मौके पर श्री धालीवाल ने कहा कि बिजली की खराब आपूर्ति के कारण हमारे कई उद्योग भी शुरू नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि अब 18 किमी लंबी ट्रांसमिशन लाइन का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ठाकुर.संजय वार्ता