राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Feb 23 2024 6:42PM हिमाचल में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच बच्चे घायलशिमला, 23 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद के बंजार उपमंडल में घियागी के समीप एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार है, जिसमें पांच बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार लाया गया, जहां से दो स्कूली बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब मिनर्वा पब्लिक स्कूल बंजार की बस बच्चों को लेकर घियागी से आ रही थी। चालक बस को स्टार्ट कर रहा था और प्रेशर बना रहा था, इसी दौरान प्रेशर नहीं बन पाया, बस अचानक ही आगे चल पड़ी। सामने खड़ी एक कार को भी सड़क से नीचे धकेल दिया। इस दौरान बस के भीतर पांच बच्चे ही बैठे थे, जो बस के साथ ही सड़क से नीचे जा गिरे। उधर, एसडीएम बंजार ने बताया कि स्कूल बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में घायल दो बच्चों को कल्लू रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही निजी स्कूलों की बसों की रूटीन चेकिंग शुरू की जाएगी, ताकि इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो। बस हादसे में पुष्पेंद्र ठाकुर( 9), दुशाला (14), युवल कंडवाल( 7), सानवी (11), गायत्री (11) शामिल है, इनमें से दुशाला व युवक कंडवाल को कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है।स.संजय वार्ता