राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Feb 27 2024 4:30PM करनाल स्मार्ट सिटी के तहत पारदर्शिता से किए जा रहे कार्यचंडीगढ़, 27 फरवरी(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि करनाल स्मार्ट सिटी के तहत पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं, किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं है और किसी कार्य को लेकर यदि किसी विधायक द्वारा कोई शिकायत दी जाती है, तो सरकार जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करेगी। श्री खट्टर ने मंगलवार यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निश्चित कार्य किए जाते हैं, उनकी राशि भी निश्चित होती है। इसके अलावा, अन्य सभी कार्य नगर निगम द्वारा किए जाते हैं। इसलिए किसी सदस्य द्वारा ये कहना कि स्मार्ट सिटी के तहत पारदर्शिता से कार्य नहीं हो रहे, ये गलत है। विधायक लिखित में शिकायत दें तो सरकार निश्चित तौर पर उसकी जांच कराएगी। विजय.संजय वार्ता