राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Feb 27 2024 5:52PM ठाकुर ने मांगा सुक्खू का इस्तीफा, बहुमत में नहीं सरकारशिमला, 27 फरवरी (वार्ता) हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के इतिहास में आज का दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल बिल के गिर जाने से सरकार चली जाती है। सरकार अपना बहुमत खो चुकी हैं। कांग्रेस के विधायक सदन में उन्हें समर्थन देने को तैयार थे, लेकिन ये सुना नहीं गया। उन्होंने कहा कि ये सरकार बहुमत खो चुकी हैं, मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए। श्री ठाकुर ने कहा कि कटौती प्रस्ताव के दौरान जब फाइनेंशियल बिल पर चर्चा होती है। उसमें डिवीजन मांगने का अधिकार है। वॉइस वोट ही इसके लिए पर्याप्त नहीं हैं। वोटिंग के लिए जब बिल रखा गया था तो वॉइस के आधार पर भी बीजेपी के पक्ष में समर्थन था। कांग्रेस के विधायक का भी उनका समर्थन प्राप्त था। लेकिन जब डिवीजन मांगा गया था, अध्यक्ष ने बिना सुने सदन को स्थगित कर दिया।सं.संजय वार्ता