राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Feb 29 2024 7:05PM हत्यारोपी की दुर्घटना में मौतफगवाड़ा, 29 फरवरी (वार्ता) पंजाब में पंडोरी गाँव में चार दिन पहले एक बाइक सवार को कार से कुचलकर मारने के बाद भागने के प्रयास के दौरान दुर्घटना में घायल आरोपी ने जालंधर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस थाना प्रभारी धर्मिन्दर कालियां ने बताया कि रंजीत सिंह उर्फ राणा ने रविवार की सुबह अपने गाँव के ही निवासी जगदीप सिंह को कार से कुचल दिया था और फिर वह जब भाग रहा था, तो उसकी कार एक और वाहन से टकराने के बाद एक पेड़ से टकरा गयी। उस दुर्घटना में भी एक व्यक्ति प्यारा लाल की मौत हुई थी और रंजीत घायल हो गया था। नकोदर पुलिस ने रंजीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 304-ए और 427 के तहत मामला दर्ज किया था। सं.महेश.श्रवण वार्ता