राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 7 2024 6:47PM आम चुनाव व छह विधानसभा उप-चुनावों की अधिसूचनाएं जारीशिमला, 07 मई (वार्ता) निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी लोकसभा आम चुनाव और छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप-चुनावों की अधिसूचनाएं संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से मंगलवार को जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार नामांकन सात से 14 मई तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित स्थानों पर और अधिसूचना में उल्लिखित नामित आरओ, एआरओ के समक्ष दाखिल किए जा सकते हैं। इस अधिसूचना में संवीक्षा और नामांकन वापसी की तारीख और समय के संबंध मेें भी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि 11 एवं 12 मई 2024 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किये जायेंगे।उन्होंनें बताया कि अधिसूचना के अनुसार चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 1-कांगड़ा, 2-मंडी, 3-हमीरपुर व 4-शिमला (अ.जा) और 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जहां उप-चुनाव होने हैं। मतदान एक जून 2024 (शनिवार) प्रातः 07ः00 से शाम 6ः00 बजे तक होगा।सं.संजय वार्ता