राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 11 2024 5:41PM सोनीपत की मंडियों में 406645 टन गेहूं की खरीदसोनीपत, 11 मई (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत की विभिन्न मंडियों में शुक्रवार रात तक 406645 टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों और खरीद केंद्रों में गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है। मंडियों में पहुंचे 406645 गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 99448 टन, हैफेड 192072 टन, एचडब्ल्यूसी 93592 तथा एफसीआई ने 21533 टन गेहूं की खरीद की।जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केंद्र पर 5789 टन, भैंसवाल 4113 टन, बिचपड़ी 1383 टन, दतौली 5394 टन, फरमाणा 14411 टन, गन्नौर 30112 टन, गोहाना 146520 टन, कासंडी 14750 टन, कथूरा 9640 टन, खानपुर 9187 टन, खरखौदा 42796 टन, मुण्डलाना 9905 टन, मुरथल 10362 टन, नाहरा 8727 टन, पुगथला 20053 टन, पुरखास 8712 टन, रूखी 18688 टन, सनपेड़ा 9732 टन, सोनीपत साईलो पर 7122 टन तथा सोनीपत अनाज मण्डी में 29239 टन गेहूं की आवक हुई है।उपायुक्त ने बताया कि 405949 टन गेहूं को 24525 किसान लेकर आये हैं और गेहूं की खरीद 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गयी है। सं.विजय.श्रवण वार्ता