Friday, Feb 14 2025 | Time 11:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में 355 नामांकन सही पाये गये : सिबिन सी

चंडीगढ़, 15 मई (वार्ता) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बुधवार बताया है कि लोक सभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्रों की पड़ताल के बाद 355 उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र सही पाये गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 13 लोक सभा सीटों के लिए 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 466 उम्मीदवारों ने 598 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे।

सिबिन सी ने बताया कि गुरदासपुर से 40 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 29 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। अमृतसर से 43 उम्मीदवारों ने 53 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 33 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। खडूर साहिब से 35 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 30 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। जालंधर से 27 उम्मीदवारों ने 35 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 20 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। होशियारपुर से 23 उम्मीदवारों ने 27 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 19 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। आनन्दपुर साहिब से 41 उम्मीदवारों ने 56 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 29 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। लुधियाना से 57 उम्मीदवारों ने 70 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 44 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। फतेहगढ़ साहिब से 23 उम्मीदवारों ने 33 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 15 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। फरीदकोट से 34 उम्मीदवारों ने 41 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 30 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। फ़िरोज़पुर से 41 उम्मीदवारों ने 48 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 33 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। बठिंडा से 30 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 20 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। संगरूर से 38 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 26 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं। पटियाला से 34 उम्मीदवारों ने 49 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये थे, जिनमें से 27 उम्मीदवारों के पत्र मंज़ूर किये गए हैं।

सिबिन सी ने बताया कि 17 मई तक नामांकन-पत्र वापिस लिए जा सकेंगे और उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि 13 लोक सभा सीटों के लिए कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

ठाकुर.अभय
वार्ता
More News
कुमारी सैलजा ने चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कुमारी सैलजा ने चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

13 Feb 2025 | 8:33 PM

सिरसा, 13 फरवरी (वार्ता) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा के चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस स्टेडियम में संभावित खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और बंद किए गए जिम को चालू करवाया जाए साथ ही गरीब बच्चों के लिए नगर में जिम और ई लाइब्रेरी शुरू करवाई जाए।

see more..
image