राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 20 2024 3:34PM जालंधर ‘नो ड्रोन जोन’ घोषितजालंधर, 20 मई (वार्ता) पंजाब में जालंधर के अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट मेजर डाॅ अमित महाजन ने सोमवार को जालंधर ( देहाती) के अधिकार क्षेत्र को ‘ नो ड्रोन जोन’ घोषित किया और ड्रोन और अनमैन्ड एरियल व्हीकल्ज ( यू.ए.वी) उड़ाने पर तुरंत प्रभाव के साथ सख़्ती के साथ पाबंदी लगा दी है। श्री महाजन ने आदेश जारी कर कहा कि अमन और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने और इसी मंतव्य के लिये यू.ए.वी./ड्रोन के प्रयोग में शामिल पुलिस और हथियारबंद सेनाओं द्वारा यू.ए.वी./ ड्रोन की तैनाती से पहले इस दफ़्तर को जानकारी देनी होगी। यह आदेश 20 मई 2024 से अगले दो महीने तक लागू रहेंगे। ठाकुर.श्रवण वार्ता