राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jun 12 2024 6:44PM जम्मू में आतंकवादी घटनायें चिंताजनक : आपफगवाड़ा, 12 जून (वार्ता) पिछले तीन दिनों में जम्मू में हुई तीन आतंकवादी घटनाओं पर चिंता जताते हुये आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों और वहाँ लंगर सेवा देने वाली संस्थाओं के लोगों की सुरक्षा निश्चित करने का अनुरोध नवगठित राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन सरकार से किया है। यहाँ मीडिया से बातचीत में फगवाड़ा आप जिला सचिव अशोक भाटिया, कोषाध्यक्ष हरीओम गुप्ता ने आतंकवादी हमलों में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवादी घटनाओं की निंदा करते हुये उन्होंने कहा कि यह घटनायें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उन दावों को झुठलाती हैं कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकवाद समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि घटनायें ऐसे समय हो रही हैं, जब अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। उन्होंने केंद्र सरकार से अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों और वहाँ लंगर सेवा स्थापित करने वाली संस्थाओं के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक उपाय करने का अनुरोध किया। सं.महेश.श्रवण वार्ता