राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jul 25 2024 4:50PM ‘ओम जय जगदीश हरे’ के रचयिता पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी की प्रतिमा का उद्घाटनफिल्लौर, 25 जुलाई (वार्ता) पंजाब के राजस्व, पुर्नवास और आपदा प्रबंधन और जल आपूर्ति एवं सेनीटेशन मंत्री ब्रह्म शंकर शर्मा जिम्पा ने गुरुवार को पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी के स्मारक में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के), फिल्लौर में स्थापित की गई है। पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी प्रसिद्ध लेखक और दुनिया भर में प्रसिद्ध आरती ‘ओम जय जगदीश हरे’ के रचयिता थे। उनका जन्म फिल्लौर में 30 सितम्बर 1837 को हुआ था। श्री जिम्पा ने कहा कि पंजाब के इस महान विद्वान पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी ने पंजाबी, हिंदी और उर्दू भाषा में साहित्यक रचना की है। उन्होंने कहा कि ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती का सनातन धर्म में विशेष स्थान है और इस आरती के रचेता को याद रखना और नयी पीढ़ी को इस बाबत अवगत करवाना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इस महान व्यक्तित्व की यादगार प्रतिमा स्कूल में लगाना अच्छी प्रथा है क्योंकि इससे विद्यार्थी रोज़ाना इस महान व्यक्ति के दर्शन कर प्रेरणा ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी ने पंजाबी में लिखी पुस्तक ‘पंजाबी बातचीत’ और हिंदी उपन्यास ‘ भाग्यवती’ साहित्यक जगत में विशेष स्थान रखते है। इसके अलावा आरती ‘ओम जय जगदीश हरे’ दुनिया भर के मन्दिरों में गाई जाती है। ठाकुर, उप्रेतीवार्ता