Saturday, Sep 14 2024 | Time 09:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकार गाँवों को शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध: डा. कौर

चंडीगढ़, 29 जुलाई (वार्ता) पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार गाँवों को शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
डा. कौर ने सोमवार को यहाँ 15वें सी.एस.सी दिवस के अवसर पर बोलते हुए कॉमन सर्विस सेंटरों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि ये केंद्र ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो डिजिटल समावेशन, सरकारी और निजी क्षेत्र की सेवाओं तक पहुंच, वित्तीय जवाबदेही, ई-गवर्नेंस, उद्यमिता, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने वाली सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं।
डॉ. कौर ने डिजिटल डिवाइड को पाटने और समय पर विकास को बढ़ावा देने में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीएससी यूआईडीएआई-आधार, पेंशन, वित्तीय सेवाएं (बैंकिंग, ऋण, डिजी-पे और बीमा), यात्रा सेवाएं (ट्रेन, बस, हवाई बुकिंग), विदेशी मुद्रा और डीटीएच सेवाओं सहित आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं।
इसके अतिरिक्त, कॉमन सर्विस सेंटर आयुष्मान भारत, ई-श्रम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा और प्रधानमंत्री मान धन योजना जैसी सरकारी सेवाएं प्रदान करते हैं, साथ ही उपयोगिता बिल भुगतान, टेली-लीगल सेवाएं, शैक्षिक सेवाएं (बाल विद्यालय, उड़ान, सीएससी कौशल, सरकारी परीक्षाएं, ओलंपियाड), स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि सेवाएं (प्रधानमंत्री किसान), रक्षा पेंशनभोगियों के लिए ई-साइन, ग्रामीण ई-स्टोर आदि भी प्रदान करते हैं।
ठाकुर.संजय
वार्ता
image