Wednesday, Sep 11 2024 | Time 14:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली प्रवेश काउंसलिंग एक अगस्त को

चंडीगढ़, 30 जुलाई(वार्ता) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(मदवि) रोहतक में सत्र 2024-25 में एमए संस्कृत, एमएससी स्टेटिस्टिक्स, एमटीटीएम, एमएचएमसीटी तथा एमएड इत्यादि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली प्रवेश काउंसलिंग एक अगस्त को आयोजित की जाएगी।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए पात्र अभ्यर्थियों को एक अगस्त को संबंधित विभाग में सुबह नौ से 11 बजे तक उपस्थित होना होगा, तदुपरांत प्रवेश काउंसलिंग प्रारंभ होगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाना होगा और प्रवेश समिति के आगे प्रस्तुत करना होगा। साथ ही मूल प्रमाण पत्रों के दो सेट और सत्यापित कॉपी साथ लानी होगी। उन्होंने बताया कि अन्य पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए दूसरी प्रवेश काउंसलिंग दो अगस्त को आयोजित की जाएगी।
विजय.अभय
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भर्ती रोको गिरोह बनाया हुआ है: सैनी

कांग्रेस ने भर्ती रोको गिरोह बनाया हुआ है: सैनी

10 Sep 2024 | 11:21 PM

चंडीगढ़, नारनौंद 10 सितंबर (वार्ता) हरियाणा के नारनौंद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु की नामांकन जनसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को घेरते हुये कहा है कि कांग्रेस ने भर्ती रोको गिरोह बनाया हुआ है।

see more..
image