Saturday, Sep 14 2024 | Time 10:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


धर्मशाला-शिमला के लिए फिर उड़ेगा एलायंस एयर का विमान

शिमला, 05 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई रूट पर एक बार से एलायंस एयर का विमान उड़ान भरेगा। यह उड़ानें सोमवार से शुरू हुआ।
इन उड़ानों के लिए विमानन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर शेड्यूल भी जारी कर दिया है। खराब मौसम को देखते हुए विमानन कंपनी एलायंस एयर ने जुलाई में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घरेलू उड़ानों को बंद किया था, लेकिन अब फिर से ये उड़ानें शुरू होंगी। शिमला-धर्मशाला हवाई रूट पर शुरू होने वाली उड़ान का शेड्यूल भी वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है।
विमानन कंपनी एलायंस एयर की वेबसाइट पर अपलोड किए गए शेड्यूल के अनुसार राजधानी शिमला से विमान सुबह आठ बजे धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा और गगल एयरपोर्ट पर 9ः05 बजे लैंड होगा। इस दौरान यात्रियों से 3,604 रुपये किराये के रूप में वसूला जाएगा। वहीं यह विमान गगल एयरपोर्ट से राजधानी शिमला के लिए सुबह 9ः30 बजे उड़ान भरेगा और एक घंटा पांच मिनट के सफर के बाद 10ः35 बजे शिमला हवाई अड्डे पर लैंड होगा। इस दौरान यात्रियों को 4,124 रुपये टिकट के रूप में अदा करने होंगे।
उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में मौसम खराब रहने के कारण शिमला और कुल्लू हवाई अड्डों पर लैंड करने के लिए पायलटों को 5000 मीटर की दृश्यता नहीं मिल रही थी। इसके चलते विमानन कंपनियों को अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा था। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन उड़ानों को रद्द किया था, जिन्हें उड़ानों के अनुकूल मौसम होने के बाद पुनरू शुरू करने की बात कही गई थी। वहीं अब विमानन कंपनी की ओर से अपनी वेबसाइट पर इन उड़ानों के संदर्भ में शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
सं.संजय
वार्ता
image