Wednesday, Sep 11 2024 | Time 15:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खटरा की बयानबाजी तथ्यहीन:प्रताप सिंह

अमृतसर, 05 अगस्त (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने सोमवार को कहा कि फरीदकोट जिले के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक रणबीर सिंह खटरा ने मीडिया में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के खिलाफ गलत बयानबाजी की है।
प्रताप सिंह ने कहा कि खटड़ा को ऐसे भ्रामक और तथ्यहीन बयान देकर संगत को गुमराह करने से बचना चाहिये, अन्यथा शिरोमणि कमेटी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 में बरगाड़ी में डेरा सिरसा प्रमुख के इशारे पर उनके अनुयायियों द्वारा की गयी बेअदबी के मामले में सीबीआई द्वारा अदालत में दायर की गयी क्लोजर रिपोर्ट पर शिरोमणि कमेटी ने कड़ी आपत्ति जतायी थी और इसे अस्वीकार कर दिया था।
सचिव ने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने 17 जुलाई, 2019 को प्रस्ताव संख्या 515 के माध्यम से सीबीआई द्वारा दायर की गयी क्लोजर रिपोर्ट की कड़ी निंदा की थी और इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक बताया था, जबकि खटरा सिख संगठन के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाकर यह साबित करने का अप्रिय प्रयास कर रहे हैं कि शिरोमणि कमेटी ने सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट के पक्ष में हलफनामा दिया था । उन्होंने कहा कि एसजीपीसी ने विशेषज्ञ वकीलों के माध्यम से सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को रद्द करने के लिये विरोध याचिका दायर की और कानूनी कार्यवाही तुरंत प्रभाव से शुरू की गयी, जो जारी है। उन्होंने कहा कि हालांकि बाद में ये मामले पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सीबीआई से पंजाब पुलिस को सौंप दिए गए थे, लेकिन शिरोमणि कमेटी सिख भावनाओं से जुड़े इन मामलों को लगातार आगे बढ़ा रही है।
प्रताप सिंह ने कहा कि फरीदकोट से चंडीगढ़ जिला अदालत और पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किए गए इन मामलों की सुनवाई के दौरान शिरोमणि कमेटी ने हमेशा अपने वकीलों के माध्यम से उचित कानूनी कार्रवाई की है। सिंह ने कहा कि इन मामलों की सुनवाई के दौरान 7 मार्च 2024 को चंडीगढ़ जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. अमन इंदर सिंह द्वारा पारित आदेश में यह तथ्य दर्ज किया गया है कि तीन मामलों में वर्ष 2015 में ईशनिंदा मामले में आरोपी डेरा सिरसा प्रमुख और उनके अनुयायियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति पंजाब सरकार के गृह एवं न्याय विभाग के पास लंबित है। उन्होंने कहा कि इस बात से साफ है कि मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार डेरा सिरसा प्रमुख और उनके अनुयायियों को बचा रही है। प्रताप सिंह ने कहा कि ईशनिंदा मामले में आरोपी प्रदीप कलेर को गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमानत मिलना और उसे सरकारी गवाह बनाना भी सरकार की मंशा को दर्शाता है। उन्होंने सिख समुदाय से अपील की कि वे सिख संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के खिलाफ बनाई जा रही गलत कहानी से सावधान रहें।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भर्ती रोको गिरोह बनाया हुआ है: सैनी

कांग्रेस ने भर्ती रोको गिरोह बनाया हुआ है: सैनी

10 Sep 2024 | 11:21 PM

चंडीगढ़, नारनौंद 10 सितंबर (वार्ता) हरियाणा के नारनौंद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु की नामांकन जनसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को घेरते हुये कहा है कि कांग्रेस ने भर्ती रोको गिरोह बनाया हुआ है।

see more..
image