Saturday, Sep 14 2024 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल: 3204. 91 करोड़ की 299 सड़क परियोजनाएं,22 पुलों के निर्माण मंजूर

धर्मशाला, 05 अगस्त (वार्ता) केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया कि प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2022 -23 के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार को 624.76 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता राशि जारी की गई।
श्री पासवान ने बताया की केन्द्र सरकार ने प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के हिमाचल प्रदेश की पहले और दूसरे चरण के अन्तर्गत शुरू की गई सड़क परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2024 और तीसरे चरण के अन्तर्गत शुरू की गई सड़क परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2025 तय की गई है ।
उन्होंने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया कि प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना तीन की शुरुआत से हिमाचल प्रदेश को 3204.91 करोड़ रूपये की 299 सड़क परियोजनाएं और 22 पुलों के निर्माण की परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं ।
उन्होंने बताया की इस योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा सौंपे गए प्रस्तावों, राज्य सरकार की कार्यान्वयन, निष्पादन क्षमता तथा सरकार के पास लंबित पड़े फण्ड के आधार पर की जाती है।
सं.संजय
वार्ता
image