राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Aug 5 2024 6:55PM दिड़बा के लिए दो एंबुलेंस और आधुनिक सफाई मशीनसंगरूर, 05 अगस्त (वार्ता) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को दिड़बा के जिला उप विभागीय मजिस्ट्रेट ( एसडीएम ) कार्यालय में आयोजित एक समारोह में दिड़बा के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दो एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को और 35 लाख की आधुनिक सफाई मशीन और अन्य उपकरण नगर पंचायत को सौंपे। श्री चीमा ने कहा कि पिछली सरकारों की उपेक्षा और उदासीनता के कारण दिड़बा को पंजाब का पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र कहा जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हलका दिड़बा के नाम से जुड़ा पिछड़ा शब्द हटाकर इसे पूरे पंजाब से म्हारी कर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि एक एम्बुलेंस दिड़बा के गांव धरमगढ़ में तैनात की जायेगी और एक दिड़बा शहर के सरकारी अस्पताल में हर समय तैयार रहेगी, जिससे जरूरत पड़ने पर किसी भी मरीज की जान बचाई जा सके। उन्होंने नगर पंचायत दिड़बा को आधुनिक सफाई मशीन की चाबी भी सौंपी। विजय.श्रवण वार्ता